नई दिल्ली, मई 26 -- देश के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) बी.आर. गवई की अगुवाई वाली सुप्रीम कोर्ट की कोलेजियम ने झारखंड, पटना सहित कई उच्च न्यायालयों में मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति के लिए केंद्र सरकार से सिफारिश की है। कॉलेजियम ने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के जज तरलोक सिंह चौहान को झारखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने का प्रस्ताव भेजा है। इसी तरह पटना हाईकोर्ट के जज आशुतोष कुमार को गौहाटी हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश भेजी गई है। कॉलेजियम ने पटना हाईकोर्ट के जज विपुल मनुभाई पंचोली को हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने का प्रस्ताव केंद्र को दिया है। जस्टिस पंचोली पहले गुजरात हाईकोर्ट के जज थे और उन्हें पहले पटना हाईकोर्ट में जज बनाया गया था। इसके साथ ही, कोलेजियम ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जज संजीव सचदेवा को ...