कौशाम्बी, मार्च 12 -- कसेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। चरवा के बाबातारा गांव के मजदूर की झारखंड के ईट-भट्ठा में मंगलवार को संदिग्ध दशा में मौत हो गई। साथी मजदूर बुधवार को उसका शव लेकर गांव आए। बेटे ने संदिग्ध मौत की आशंका पर शव का पोस्टमार्टम कराया है। बाबातारा निवासी 45 वर्षीय धर्मराज मजदूरी करके परिजनों का भरण-पोषण करता था। वह झारखंड के एक ईट-भट्ठा में काम करता था। मंगलवार को उसकी वहां संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। धर्मराज के साथ गांव के ही रामदेव, मसुरियादीन और शंकरलाल भी भट्ठे में काम करते थे। मौत की खबर परिजनों को देते हुए वह शव लेकर बुधवार को गांव आए। धर्मराज के बेटे रामाबबू ने चरवा थाना पुलिस को जानकारी देते हुए बेटे की मौत को संदिग्ध बताया। साथ ही पोस्टमार्टम कराने की मांग की। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट...