रांची, दिसम्बर 2 -- झारखंड के कई जिलों में सोमवार को अचानक मौसम बदल गया। राजधानी रांची समेत कई इलाकों में बादलों ने डेरा डाल दिया है, वहीं कोल्हान समेत कई इलाकों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश से ठंड में इजाफा हो गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, रांची ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि तीन दिसंबर से बादल छंटते ही न्यूनतम तापमान तेजी से गिरावट आने के आसार हैं। इसके बाद कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य में अगले चार दिनों में न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी। फिलहाल बादल छाए रहने और सुबह के समय कोहरे और धुंध रहने के कारण ठंड का असर उतना प्रभावी नहीं हो सका है। लेकिन जैसे ही आसमान साफ होगा, तापमान में तेजी से गिरावट आएगी। तीन से पांच दिसंबर के बीच सर्द हवा...