धनबाद, जनवरी 31 -- कतरास, प्रतिनिधि। न्यू आकाशकिनारी कोलियरी में संचालित एसटीजी आउटसोर्सिंग कंपनी में झामुयुमो समर्थकों का आंदोलन गुरूवार को वार्ता के बाद समाप्त हो गया। कतरास थाना पुलिस के हस्तक्षेप के बाद प्रबंधन के साथ हुई वार्ता में कोलियरी प्रबंधन ने शीघ्र बिजली, पानी का छिड़काव, प्रदूषण की समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया। प्रबंधन ने हैवी ब्लास्टिंग में कमी लाने की बात कही। प्रबंधन ने कहा कि हमारे यहां 75 प्रतिशत कर्मी स्थानीय कार्यरत है। इस दिशा में जांच करा रहे हैं। अगर स्थानीय बेरोजगारों की संख्या कर्मी के रूप में नहीं पाये जाएगें तो पुन: उक्त मांगों पर पहल की जाएगी। इसके बाद आपस में सहमति बनने के बाद अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन समाप्त हो गया। वार्ता में गोविंदपुर क्षेत्र के जीएम जीएस साहा, पीओ आईक्यू खान, प्रबंधक अमित कुम...