हजारीबाग, मार्च 5 -- हजारीबाग, जिला प्रतिनिधि। मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा 4 अप्रैल को 46वां स्थापना दिवस को लेकर जिला स्तरीय बैठक पार्टी कार्यालय हीरा बाग में की गयी। जिसकी अध्यक्षता झामुमो केंद्रीय सचिव सह मुख्य संयोजक संजीव कुमार बेदिया एवं संचालन संयोजक मंडली का सदस्य नीलकंठ महतो ने किया। वहीं पर 16 प्रखंड के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष को संजीव बेदिया द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही साथ हजारीबाग सभी प्रखंड कमेटी का गठन हो गया है। बहुत ही जल्द जिला सम्मेलन होगा और जिला कमेटी का गठन किया जाएगा। वहीं पर संजीव बेदिया ने होली के शुभकामनाएं कमाई देते हुए तिलक होली खेले और रमजान का भी शुभकामनाएं दिए और एक दूसरे को रंग गुलाल लगा करके होली का शुभकामनाएं दिए। सभी को संबोधित करते हुए कहें की 4 अप्रैल को स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर ...