गढ़वा, अगस्त 4 -- गढ़वा, हिटी। पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्य सभा सांसद शिबू सोरेन के निधन पर जिला मुख्यालय से लेकर सुदूरवर्ती प्रखंडों तक शोक की लहर दौड़ गई। सोमवार को समाहरणालय में शोकसभा का आयोजन किया गया। उस दौरान डीसी, एसपी सहित अन्य अधिकारियों, पदाधिकारियों व कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतक की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। वहीं उनकी तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। शिबू सोरेन के निधन पर राज्य सरकार की ओर से चार अगस्त से छह अगस्त तक तीन दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया गया है। उस दौरान सभी सरकारी कार्यालय चार व पांच अगस्त को बंद रहेगा। विदित हो कि सोमवार सुबह नई दिल्ली स्थित गंगाराम अस्पताल में शिबू सोरेन का निधन हो गया। शोकसभा में उपायुक्त दिनेश कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अमन कुमार, उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ...