सराईकेला, मार्च 19 -- सरायकेला: झामुमो केंद्रीय कमिटी के निर्देश पर जिला संयोजक मंडली प्रमुख डॉ शुभेंदु महतो की उपस्थिति में बुधवार को झामुमो के सरायकेला नगर और प्रखंड कमिटी का गठन को लेकर सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमे सर्वसम्मति से सरायकेला नगर अध्यक्ष के रूप में शंभु आचार्य को चुना गया। जबकि सचिव के रूप में चंदन पटनायक,तपन कामिला व गोविंद डोगरा ने नामांकन किया। कोषाध्यक्ष के रूप में बबलू सिंह का नाम सर्वसम्मति से चयन किया गया। सरायकेला प्रखंड में अध्यक्ष के रूप में संजय होनहागा,अक्षय मंडल,मुकुंद दास व सुरेश हेम्ब्रम समेत चार लोगों ने नामांकन किया। सचिव के रूप में बीरेंद्र केराई व राजू महाली ने नामांकन किया। कोषाध्यक्ष के रूप में गणेश पड़िहारी व अजय नंदी ने नामांकन किया। बताया गया उक्त सभी नामों को सूचीबद्ध कर पूर्ण रूप से मुख्य कमिटी गठन ...