गढ़वा, दिसम्बर 9 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे ने कहा कि अनुपुरक बजट के नाम पर झामुमो सरकार ने जनता को ठगने का काम किया है। विभागों के 13 हजार 400 करोड़ के मांग पर मात्र 7700 करोड़ फंड देने का मतलब सरकार का दिवालियापन नजर आ रहा है। जब विभागों में पैसा नहीं होगा तो विकास का काम ठप हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अनुपुरक बजट में जनहित में कोई योजना नहीं है। अबुआ आवास से लेकर पेयजल विभाग तक ठप पड़ चुका है। स्वास्थ्य व्यवस्था फेल हो चुका है। गांव शहर हर जगह जनता त्राहिमाम कर रही है। ठंड के मौसम में गरीब जनता को कंबल वितरित नहीं हो रहा है। छात्रों को छात्रवृत्ति तक नहीं मिल पा रहा है। यह सरकार की भारी नाकामी है। झामुमो को सत्ता में आने से जनता अफसोस कर रही है, क्योंकि जनता का कोई काम नहीं हो रहा है। किसान मोर्चा के जिलाध्य...