घाटशिला, नवम्बर 4 -- घाटशिला, संवाददाता। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि घाटशिला की जनता अब पूरी तरह परिवर्तन के मूड में है। झामुमो सरकार के आदिवासी विरोधी और जनविरोधी नीतियों से हर वर्ग त्रस्त है। इस बार घाटशिला में आदिवासी समाज वोट के जरिए इस सरकार को करारा जवाब देगी। उन्होंने यह बातें घाटशिला सोमवार को धालभूमगढ़ मंडल के रावताड़ा और पाणिजिया पंचायत में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कहीं। कार्यकर्ता सम्मेलन में मरांडी ने चाईबासा घटना पर आरोप लगाते हुए कहा कि आदिवासी युवा अपने जायज हक और मांगों को लेकर लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन हेमंत सोरेन सरकार ने उन निहत्थे युवाओं और महिलाओं पर बेरहमी से लाठीचार्ज कराया और सैकड़ों पर झूठे मुकदमे दर्ज कर दिए। यह सरकार आदिवासियों के नाम पर राजनीति करती...