गढ़वा, जुलाई 30 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। पूर्व मंत्री सह झामुमो के केंद्रीय महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर ने बुधवार को लगभग 1000 कांवरियों को बोल बम रवाना किया। सभी कांवरिए अपने घर, परिवार व झारखंड की खुशहाली तथा दिशोम गुरू शिबू सोरेन की स्वास्थ्य लाभ की कामना के साथ बाबाधाम के लिए रवाना हुए। इस दौरान बस व पूरे रास्ते की नाश्ता, खाना की व्यवस्था के साथ सभी को बोल बम भेजा। मौके पर उन्होंने कहा कि झामुमो की ओर से सभी जाति, धर्म के लोगों को उसके धार्मिक यात्रा को जाने में सहायोग किया जाता है। सभी जाति धर्म के लोग मिलजुल कर इन कार्यक्रमों को सफल बनाते हैं। उन्होंने कहा कि झामुमो समाज को तोड़ता नहीं बल्कि जोड़ता है। उससे पहले सभी कांवरियों का जुटान पूर्व मंत्री के आवास पर हुआ। वहां से भोजन के बाद सभी चिनियां मोड़ स्थित काली मंदिर परिसर पहुंचे। वहां पूज...