धनबाद, जुलाई 22 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। रामकनाली के मुंडा धौड़ा के झामुमो समर्थित ग्रामीणों ने विस्थापन की मांग को लेकर सोमवार को कतरास क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी। आंदोलन की सूचना पाकर कतरास क्षेत्र के जीएम राजकुमार ने ग्रामीणों से वार्ता की। आंदोलन का नेतृत्व झामुमो के जिला संगठन सचिव मनोज रवानी ने किया। जीएम राजकुमार ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि पुनर्वास को लेकर रामकनाली ओपी के बगल में जगह चिंहित कर लिया गया है। शीघ्र ही वहां सभी मुलभुत सुविधाओं के साथ मुंडा बस्ती के ग्रामीणों को पुनर्वास करवाया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वेस्ट मोदीडीह एकीकृत केशलपुर के एजेंट से मिलकर अपने जगह को चिंहित कर लें। जिससे पुनर्वास करने में सुविधा होगी। वार्ता के बाद मनोज रवान...