धनबाद, जून 4 -- सिजुआ। झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता रिजवान अख्तर मोर्चा समर्थको के साथ बुधवार को टाटा सिजुआ छह नंबर स्थित टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के आवासीय कार्यालय में जाकर मोहलीडीह पंचायत के बिभिन्न समस्याओं के निदान को लेकर एक ज्ञापन सौपा। विधायक को दिए गए ज्ञापन में मोहलीडीह पंचायत में ब्याप्त पानी व बेरोजगार युवाओं की समस्याओं को रखा गया है। रिजवान ने बताया कि प्रबंधकीय लापरवाही के कारण आज मोहलीडीह पंचायत में कई समस्याएं ब्याप्त है। रैयतों ने अपनी जमीन देकर निचितपुर टाउनशीप का निर्माण करवाया था। लेकिन उसका फायदा ग्रामीण रैयतों को नहीं मिल पाया है। मौके पर मोअज्जम अली, रिज़वान अंसारी, शहजाद आलम, मो नौशाद आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...