गढ़वा, अप्रैल 26 -- केतार। झारखंड मुक्ति मोर्चा की नवगठित प्रखंड कमेटी ने शुक्रवार को शिष्टमंडल ने क्षेत्र में व्याप्त मूलभूत समस्याओं को लेकर अंचल पदाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार से भेंट किया। शिष्टमंडल ने क्षेत्र की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। शिष्टमंडल ने विशेष रूप से उन योजनाओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए उसके निदान की मांग की। नेताओं ने सरकारी कर्मियों द्वारा विकास कार्यों में लापरवाही बरते जाने पर संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि योजनाओं के सही क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण और बैठक के माध्यम से झामुमो की प्रखंड कमेटी ने यह संदेश दिया कि जनता से जुड़े मुद्दों पर पार्टी सतर्क है। सरकारी व्यवस्था को जवाबदेह बनाने के लिए लगातार सक्रिय भूमिका निभ...