गढ़वा, जुलाई 23 -- गढ़वा,प्रतिनिधि। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि झामुमो सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। यह बात खुद झामुमो के भवनाथपुर विधायक अनंत प्रताप देव ने स्वीकार किया है। जब एक विधायक को अपने ही सरकार को भ्रष्टाचार को लेकर बोलना पड़ रहा है तो बाकी जनता की कौन सुनेगा। जनता अपने काम को लेकर सरकारी कार्यालयों का चक्कर काट रही है। उन्होंने कहा कि जब सत्ता में बैठे विधायक खुद अपनी ही सरकार में भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं तो इससे यह साबित होता है कि झामुमो सरकार सबसे कमजोर सरकार है। उसके शासन में जनता लूट रही है। वहीं हेमंत सरकार मुकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने कहा कि अबुआ राज में बबुआ सरकार की यही उपलब्धि है कि प्रखंड/अंचल हर जगह भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका है। जनता त्राहिमाम कर रही है। ...