देवघर, अक्टूबर 12 -- देवघर, प्रतिनिधि। परमेश्वर दयाल रोड स्थित उर्वशी पैलेस के सभागार में रविवार को झामुमो युवा मोर्चा देवघर महानगर अंतर्गत वार्ड नंबर 13 और 15 का गठन महानगर अध्यक्ष नितिन कुमार राउत की अध्यक्षता में किया गया । जिसमें सर्वसम्मति से वार्ड नंबर 13 का अध्यक्ष राकेश कुमार राउत, उपाध्यक्ष देवा कुमार डोम, निशांत कुमार, लव कुमार राम, सचिव निक्कू कुमार, कोषाध्यक्ष बिट्टू कुमार डोम, संगठन सचिव इरफान अंसारी, मनीष कुमार व संयुक्त सचिव संजीव मंडल और झुमराती अंसारी को बनाया गया। वहीं वार्ड नंबर 15 का अध्यक्ष रौशन कुमार, उपाध्यक्ष कुंदन राउत, मो. इजराउल, करण पोद्दार, सचिव रविशंकर पंडित, कोषाध्यक्ष ओम रवानी, संगठन सचिव राहुल कुमार,कुंदन यादव व संयुक्त सचिव सुमित ठाकुर और विक्रम कुमार राउत को बनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महानगर सचिव ...