पलामू, अगस्त 2 -- मेदिनीनगर। झामुमो युवा मोर्चा के पलामू जिला समिति का पुनर्गठन किया गया। पुनर्गठित समिति में सूरज कुमार को जिला अध्यक्ष, कौशल किशोर को सचिव, हिमांशु अग्रवाल, बबलू चौधरी, रजनीश कुमार सिंह, अरविंद चौधरी और शाकिब सिद्दीकी को उपाध्यक्ष बनाया गया है। संगठन सचिव संजय चंद्रवंशी, सह-सचिव सिद्धार्थ कुमार, सुनील कुमार और सहम खान को बनाया गया है। आशीष श्रीवास्तव को कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गई है। झामुमो के पलामू जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह सभी को शुभकामना देते हुए समाज, राज्य व देश हित में काम करने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...