बोकारो, सितम्बर 10 -- रविंद्र भवन, चंदनकियारी में झामुमो बोकारो जिला युवा समिति की बैठक चंदनकियारी प्रखण्ड अध्यक्ष कालीपद महतो की अध्यक्षता में आयोजित की गई। युवा मोर्चा के संगठन चुनाव में राय शुमारी के लिए आयोजित बैठक में युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमित सोरेन, सचिव तापेश्वर महतो एवं युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारियों के गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुईं। चंदनकियारी प्रखंड समिति युवा मोर्चा विस्तार करते हुए अध्यक्ष पद के लिए मो. मोहिब साई, रूपचन्द्र मुर्मू, चित्तरंजन बाउरी, अमर जीत भगत, दिनेश कुमार मोदी, नबी हुसैन अंसारी के नाम का प्रस्ताव आया जबकि सचिव पद के लिए अजय रजवार, हेमन्त हेम्ब्रम, रवि रंजन ओझा ने दावेदारी पेश किया एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध सागर कुमार झा का चयन किया गया। बैठक में पर्यवेक्षक के रूप उपस्थित पदाधिकारीगण अजित मु...