देवघर, सितम्बर 8 -- देवघर,प्रतिनिधि। होटल वैद्यनाथ विहार देवघर के सभागार में रविवार को युवा मोर्चा झारखंड मुक्ति मोर्चा देवघर के युवा जिलाध्यक्ष राहुल चंद्रवंशी की अध्यक्षता में जिला कमेटी विस्तारीकरण को लेकर बैठक की गई। जिसमें केंद्रीय समिति सदस्य, जिला पदाधिकारी एवं प्रखंड /नगर /महानगर के अध्यक्ष/ सचिव मौजूद थे। बैठक में जिला युवा कमेटी का विस्तारीकरण, प्रखंड/ नगर/ महानगर /कमेटी का गठन किया गया। झामुमो युवा जिलाध्यक्ष ने जिला कमेटी विस्तारीकरण के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उपाध्यक्ष वैभव चंद्रवंशी, संगठन सचिव संतोष दास, मोहम्मद अफरीदी, मोहम्मद शहाबुद्दीन राजा, सह सचिव अनीश प्रताप, विनोद हेंब्रम, सोनू वर्णवाल व जिला सोशल मीडिया प्रभारी कुंदन राज को मनोनीत किया गया। इसके साथ ही सर्वसम्मति से 51 कार्यकारिणी सदस्यों का चयन किया गया l ...