गढ़वा, नवम्बर 10 -- भवनाथपुर। झामुमो युवा मोर्चा की ओर से सोमवार को राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को बूथस्तर तक मजबूत बनाना, क्षेत्र की जनसमस्याओं का समाधान करना और विकास से जुड़े मुद्दों पर सामूहिक रूप से रणनीति तैयार करना रहा। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि युवाओं की भूमिका समाज और राजनीति में अहम है। इसलिए संगठन को सशक्त बनाना समय की जरूरत है। साथ ही क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में सामूहिक प्रयास करने का संकल्प लिया गया। अंत में अध्यक्ष दीपक वर्मा ने कहा कि झामुमो युवा मोर्चा जनता की आवाज बनकर हरस्तर पर उनकी समस्याओं को उठाएगा। मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष उज्जवल गुप्ता, सचिव कमलेश यादव, अमित यादव, दिलेश सिंह, ब्रजेश यादव, सूरज कुमार, विनोद सिंह, अमित...