लातेहार, जुलाई 14 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। झामुमो युवा प्रखंड अध्यक्ष औरंगजेब खान ने शनिवार को मंत्री डॉ. इरफ़ान अंसारी से शिष्टाचार मुलाक़ात की। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से बालूमाथ क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर चिंता व्यक्त किया। मुलाक़ात के दौरान श्री खान ने बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की कमी और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की जानकारी देते हुए मंत्री से मांग किया कि जल्द से जल्द चिकित्सकों की नियुक्ति की जाए। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को इलाज के लिए दूसरा जगह जाना पड़ रहा है ।खासकर महिलाओं को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। मंत्री डॉ. इरफ़ान अंसारी ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि न सिर्फ बालूमाथ बल्कि पूरे झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार द्वारा निरंतर ...