देवघर, जून 9 -- चितरा,प्रतिनिधि। झारखंड मुक्ति मोर्चा के उभरते हुए युवा और जुझारू कार्यकर्ता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता के कट्टर समर्थक मुन्ना सिंह की आकस्मिक मृत्यु ने उनके पैतृक गांव बरमशोली सहित पूरे चितरा को शोक-संतप्त कर दिया है। थाना क्षेत्र के ब्रह्मशोली गांव निवासी मुन्ना सिंह का निधन ब्रेन हेमरेज के कारण हुआ। वे रांची के रिम्स में जिंदगी से संघर्ष कर रहे थे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। उनके निधन की खबर जैसे ही क्षेत्र में फैली, पूरे गांव समेत आस-पास के गांवों में शोक की लहर दौड़ गई। इधर निधन की सूचना पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वरिष्ठ झामुमो नेता शशांक शेखर भोक्ता, पूर्व मंत्री रणधीर सिंह, झामुमो नेता परिमल सिंह तथा युवा नेता प्रशांत शेखर उनके पैतृक आवास पहुंचे और श्रद्धा-सुमन अर्पित ...