घाटशिला, अक्टूबर 8 -- पोटका, संवाददाता। पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन मंगलवार को प्रखंड के गंगाडीह पहुंचे। इस दौरान वे गांव में आयोजित मां लक्ष्मी की पूजा में शामिल हुए। उन्होंने मां लक्ष्मी के दरबार में शीश झुकाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने क्षेत्र वासियों के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पोटका प्रखंड झारखंड आंदोलन का महत्वपूर्ण स्थान है। प्रखंड के हल्दीपोखर और गंगाडीह से ही झारखंड आंदोलन की रणनीति बनाई जाती थी। उस वक्त संसाधन नहीं थे। कभी पैदल, कभी साइकिल तो कभी मिनी बस में भाड़ा देकर गांव-गांव झारखंड आंदोलन को आगे बढ़ाया। मैंने अपना खून, पसीना बहाकर व भूखे रहकर झारखंड मुक्ति मोर्चा को मजबूत बनाया। उन्होंने कहा कि आज मां लक्ष्मी पूजा के अवसर पर यहां आया तो पुराने अनुभव ताजा हो गए। ...