गिरडीह, नवम्बर 17 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कार्यालय में रविवार को महिला मोर्चा की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रमिला मेहरा ने की। बैठक में मुख्य रुप से महिला मोर्चा विस्तार को लेकर की चर्चा की गई। प्रखंड से लेकर पंचायत तक संगठन का विस्तार करना है और नए सदस्यों को जोड़ना है। शहरी क्षेत्र में भी नगर कमेटी का विस्तार करना है। नए सदस्यों को जोड़ना है। राज्य सरकार के द्वारा जितनी भी योजनाएं चलाई जा रही है उसके बारे में महिलाओं को जागरूक करना है। शिक्षा के संदर्भ में जो भी योजना है उसके बारे में जागरूक करना, छात्राएं अधिक लाभ उठा सके उसके लिए माता-पिता को जागरूक करना, संगठन की मजबूती के लिए हर तरह से महिला खुद सशक्त हो और प्रखंड स्तर की जो कमेटी है उससे सहयोग लेकर महिला कमेटी को मजबूत करने पर अधिक से अधिक जोर दिया गय...