जमशेदपुर, जुलाई 2 -- जमशेदपुर। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने सरायकेला और पूर्वी सिंहभूम जिले के परिसदन में पार्टी पदाधिकारियों, विधायकों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में संगठनात्मक समीक्षा करते हुए उन्होंने पार्टी की वर्तमान स्थिति और आगामी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की।बैठक में केंद्रीय व जिला पदाधिकारियों के साथ सांगठनिक मजबूती को लेकर विचार-विमर्श हुआ। महासचिव ने कार्यकर्ताओं को संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि आगामी कार्यक्रमों को जन-आंदोलन का रूप देने के लिए सभी एकजुट होकर काम करें।इस दौरान क्षेत्रीय मुद्दों और आगामी चुनावी तैयारियों पर भी चर्चा हुई। बैठक में कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...