चाईबासा, फरवरी 17 -- चाईबासा। परिसदन भवन चाईबासा में जिला संयोजक प्रमुख सोनाराम देवगम के अध्यक्षता में झामुमो प. सिंहभूम जिला संयोजक मंडली का समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुआ। इसमें प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर जिला में चलाए जा रहे सदस्यता अभियान तथा पंचायत/वार्ड समिति गठन के प्रगति की समीक्षा करने के पश्चात 17 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक जिला अन्तर्गत विभिन्न प्रखंडों एवं नगर में प्रखंड/नगर सम्मेलन आहूत करने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला संयोजक मंडली के सदस्य भुवनेश्वर महतो, राहुल आदित्य, विकास गुप्ता, मो। मोजाहिद, अभिषेक सिंकु, प्रेम मुंडरी, लखन हेम्बरोम, सागर महतो, रिमु बहादुर आदि थे। यह जानकार जिला संयोजक मंडली के संयोजक प्रमुख सोनाराम देवगम ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...