रांची, नवम्बर 9 -- रांची। घाटशिला उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन के पक्ष में रविवार को इंडिया गठबंधन के नेताओं ने जनसंपर्क अभियान चलाया। अभियान में आम लोगों से सोमेश सोरेन के पक्ष में वोट देने की अपील की गई। इस दौरान कांग्रेस विधायक सुरेश बैठा, प्रदेश प्रवक्ता कैलाश यादव, राजद प्रदेश उपाध्यक्ष शारदा देवी, महासचिव सुनीता चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे। कैलाश यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार लोकप्रिय कार्य कर रही है। उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है। हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ कोई एंटी इनकंबेंसी नहीं है। झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...