गोड्डा, अगस्त 14 -- गोड्डा। गोड्डा के अग्रसेन भवन में प्रखंड समिति झारखंड मुक्ति मोर्चा, गोड्डा द्वारा झारखंड राज्य के निर्माता स्वर्गीय बाबा दिशेाम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित करने एवं उनकी आत्मा की शांति के लिए एक श्रद्धांजलि सह शोक सभा का बुधवार को आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष यूसुफ अंसारी ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बारी बारी से स्वर्गीय बाबा दीशोम गुरु शिबू सोरेन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। इसके उपरांत कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने गुरुजी की जीवनी और उनके किए गए कार्यों का विस्तार से चर्चा किया। बाबा की एवं उनके कृत्यों पर प्रकाश डालते हुए जिला अध्यक्ष प्रो. प्रेम नन्दन कुमार ने कहा कि अगर बाबा न होते तो झारखंड राज्य का निर्माण नहीं होता। बाबा गरीब...