रांची, नवम्बर 18 -- कांके, प्रतिनिधि। झामुमो कांके प्रखंड समिति के पदाधिकारियों ने मंगलवार को नवनियुक्त अध्यक्ष नवीन तिर्की के नेतृत्व में सीओ अमित भगत तथा बीडीओ विजय कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की। प्रखंड अध्यक्ष नवीन तिर्की ने अधिकारियों से राज्य सरकार की विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने की बात कही। सीओ से भेंट करनेवालों में अध्यक्ष नवीन तिर्की, सचिव अशोक साहू, उपाध्यक्ष हनीफ अंसारी, फलेन्द्र मुंडा, मोहन उरांव, रंथू उरांव, बसंत कुमार महतो, सबीबुल रहमान, अजीज अंसारी, मो चांद, अभय तिर्की, रतन अनमोल सांचा, कलीम खान, विनोद, मोती लाल उरांव, जीतेन्द्र उरांव, मुकेश उरांव, सलमान अंसारी और अख्तर मंसूरी आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...