गोड्डा, नवम्बर 26 -- बोआरीजोर, प्रतिनिधि। बोआरीजोर प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान में मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुनील मरांडी ने की। जिसमें बूथ लेवल एजेंट (बीएलए)को एसएआर के बारे जानकारी दिया गया। जिसमें मुख्य रूप से बोरियों विधायक धनंजय सोरेन झामुमो जिला अध्यक्ष प्रेमनंदन मंडल, पूर्व विधायक ताला मरांडी मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष प्रेमनंदन मंडल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर झारखंड में एसआईआर होना है। एसआईआर कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जाएगा, जिसमें किसी भी योग्य मतदाता का नाम छूटने नहीं पाये। उन्होंने सभी बीएलए को संबंधित बीएलओ के साथ सामंजस्य बनाकर कार्य करने और मतदाता सूची के अद्यतन...