घाटशिला, मई 19 -- पोटका, संवाददाता। प्रखंड के तेंतला रिसोर्ट में रविवार को झामुमो पोटका प्रखंड कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन ने की। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि राज्य की जनता ने दोबारा झामुमो को सत्ता में भेजकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। जनता ने जिस भरोसे से उन्हें जीत दिलाई है, उस भरोसे को कायम रखने के लिए क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र की उपेक्षा की, जिससे समुचित विकास नहीं हो पाया। अब झामुमो सरकार उस कमी को पूरा करने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में अहम ...