रामगढ़, जून 9 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भदानीनगर सांकी गांव निवासी और झारखंड मुक्ति मोर्चा के पतरातू प्रखंड उपाध्यक्ष टिंकू बेदिया की पत्नी विपत्ती देवी का रविवार को निधन हो गया। उनके निधन से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों के अनुसार, विपत्ती देवी का स्वास्थ्य पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं था। वह अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं। पार्टी के हजारीबाग जिलाध्यक्ष संजीव बेदिया, हरिलाल बेदिया, संजय वर्मा, रोहनराम बेदिया, सतनारायण यादव, मुकेश राउत आदि ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संवेदना प्रकट की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...