रांची, नवम्बर 11 -- रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य डॉ. तनुज खत्री ने कहा कि घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में 75 प्रतिशत की बंपर वोटिंग यह साफ संकेत है कि घाटशिला की जनता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन की जोड़ी पर पुनः विश्वास जताया है। डॉ. तनुज ने कहा कि जिस प्रकार हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य में विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और जनकल्याण के क्षेत्र में काम किया है, उसी का परिणाम आज जनसमर्थन के रूप में दिखा है। जनता ने यह साबित कर दिया कि वह नकारात्मक राजनीति और झूठे नाटकों को नहीं, बल्कि विकास और सेवा की राजनीति को पसंद करती है। डॉ. तनुज ने कहा कि घाटशिला विधानसभा की जनता ने कल्पना सोरेन की चुनावी सभाओं में उमड़ी भीड़ को वोट में तब्दील किया है। उन्होंने कहा कि घाटशिला की जनता ने यह उपचुनाव ...