साहिबगंज, अगस्त 1 -- पतना। प्रखंड की केन्दुआ पंचायत के झामुमो कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कमेटी के निर्देश पर शुक्रवार को तिलभीठा गांव के तीन टोले में बैठक की। इस क्रम में कार्यकर्ता तिलभीठा पंडित टोला, कर्मकार टोला व आदिवासी टोले के ग्रामीणों की हर समस्या से रू-ब-रू हुए। वहीं जनसमस्या व आवश्यक योजनाओं के लिए कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ योजना स्थल का चयन किया। इस क्रम में पंचायत अध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि ग्रामीणों ने आवश्यक योजनाओं की जानकारी ली है। इसकी सूचना प्रखंड कमिटी को दी जाएगी। मौके पर पंचायत सचिव मो फिरोज अंसारी, प्रधान सुरेश टुडू, मीडिया प्रभारी मो मोफाज्जल हुसैन, कोषाध्यक्ष अब्दुस सलाम, सुभाष पंडित, दिनेश रजक, गौतम पंडित, मंडल टुडू, गोराचंद पंडित, विष्णु कुमार लोहरा, पतरस हांसदा, चरण किस्कू, सामू टुडू, भादो टुडू, लुखीराम म...