चाईबासा, अप्रैल 15 -- चाईबासा। तांतनगर प्रखंड के कोकचो पंचायत अध्यक्ष महेन्द्र कालुण्डिया पर हुए जानलेवा हमला के घटना की जिला झामुमो प्रवक्ता बुधराम लागुरी ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने बताया कि आरोपी सोनाराम कालुण्डिया को अविलंब गिरफ्तार करने को लेकर झामुमो जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है। इस संदर्भ में श्री देवगम ने रांची खेलगांव में आयोजित झामुमो के 13 वें महाधिवेशन में शामिल होने के कारण दूरभाष से ही कोकचो ओपी के थाना प्रभारी पियूष नाग से बातचीत की और इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की। इधर झामुमो जिला प्रवक्ता लागुरी ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि झामुमो के कोकचो पंचायत अध्यक्ष महेन्द्र कालुण्डिया 13 अप्रैल को शाम के 07 बजे अपने गांव के नीचे टोला स्थित अपने घर में रखे मुर्गी को लाने के क्रम म...