कोडरमा, अगस्त 19 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) जिला समिति ने राज्य सरकार की सड़क मरम्मत योजना के शिलान्यास को लेकर सवाल खड़ा किया है। पार्टी नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर ग्राम काटी से मूर्तियां तक चार किलोमीटर लंबी सड़क मरम्मति का कार्य ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत प्रस्तावित है। यह राज्य सरकार की योजना है, लेकिन इसका शिलान्यास कोडरमा की सांसद-सह केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और बरकट्ठा के विधायक अमित कुमार यादव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। झामुमो नेताओं ने आरोप लगाया कि यह कार्य अधिकार क्षेत्र से बाहर है। उन्होंने तर्क दिया कि झारखंड सरकार की अधिसूचना 22 फरवरी 2022 के अनुसार राज्य सरकार की योजनाओं में सांसद की भागीदारी मान्य नहीं है। ऐसे में सांसद और विधायक द्वारा शिलान्य...