चतरा, दिसम्बर 21 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि झामुमो का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को केन्द्रीय सदस्य मनोज कुमार चंद्रा के नेतृत्व में चतरा उपायुक्त से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सिमरिया प्रखंड से होकर एनटीपीसी टंडवा ले जा रहे ट्रांसपोर्टिंग कंपनी रविन्द्र इंटरप्राइजेज के कोल वाहनों के ट्रांसपोर्टिंग एवं कोयला दहन अवशेष फ्लाई ऐश के दुलाई को पूर्णत: बंद कराने की मांग कि है।प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि हजारीबाग के बड़कागांव, अंतर्गत पकरी बरवाडीह कोल माइन्स से हजारीबाग होते हुए चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड के घनी आबादी क्षेत्र बिरहु, शिला, पिरी, बानासाड़ी, सिमरिया, डाडी, घनगडा, मिश्रौल, सेरेनदाग होते हुए टंडवा एनटीपीसी को कोयला पहुँचाया जा रहा है ।जिसकी दूरी लगभग 106 किलोमीटर है। जबकि पकरी बरवाडीह परियोजना से बड़कागांव केरेडारी होते हुए टंडवा ए...