रामगढ़, मई 31 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। झामुमो डाड़ी प्रखंड कमेटी की बैठक में शनिवार को मजदूरों की समस्या को लेकर आंदोलन की रणनीति पर चर्चा किया गया। बैठक में रैयतों की नौकरी, मुआवजा और पुनर्वास करने को लेकर, हाईवा पावर प्लांट के मजदूरों के बकाया के भुगतान को लेकर, थाना क्षेत्र के स्पंज फैक्ट्री के समस्या को लेकर आंदोलन करने की तैयारी पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही सरकार के योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए और संगठन की मजबूती पर चर्चा किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष लखनलाल महतो और सचिव संचालन राजेश बेदिया ने की। वहीं मो अताउल्ला, बालदेव महतो, लेदु मुंडा, बिहारी महतो, जुगेश्वर महतो, राजेश्वर महतो, श्रीनाथ महतो, गणेश महतो, अमरलाल बेदिया, एतवा बेदिया,विजय तुरी, जगदीश नायक, सुरेश मांझी, कुमेश्वर महतो, रुपालाल चौधरी, सूरज बेसरा, ...