जमशेदपुर, जुलाई 29 -- झामुमो के पूर्वी सिंहभूम जिले के वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा पर माहौल खराब करने का आरोप लगाया है। झामुमो का प्रतिनिधिमंडल जिले के उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक से मंगलवार को मिलकर विगत दिन भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा बिना जिला प्रशासन के अनुमति के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला जलाने को गलत बताया है। साथ ही भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा भुईयांडीह के कालिंदी बस्ती में ईसाई मिशनरी की प्रार्थना सभा में बाधा डालने और गाली गलौज करने के संबंध में झामुमो नेताओं द्वारा ज्ञापन दे कर विरोध जाहिर किया गया। उन्होंने आरोप लगाए कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बढ़ती लोकप्रियता से घबड़ाकर भाजपा के लोग अब राज्य में धर्म परिवर्तन के नाम पर अब जिले का माहौल बिगाड़ने पर लगे हुए हैं, जिसका झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कड़ा विरोध किया ...