लातेहार, जनवरी 30 -- लातेहार,प्रतिनिधि। झामुमो पार्टी ने अध्‍यक्ष पद के लिए अपना समर्थित प्रत्‍याशी की घोषणा गुरूवार को पार्टी कार्यालय में कर दिया। झामुमो ने एक बैठक कर बिलासी टोपनो को अपना समर्थित प्रत्‍याशी बनाया है। एक प्रेस वार्ता में झामुमो जिलाध्‍यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव व झामुमो केंद्रीय उपाध्‍यक्ष सह पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम ने संयुक्त रूप से इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि हालांकि इस बार दलगत चुनाव नहीं है,लेकिन झामुमो ने अपना समर्थन बिलासी टोपनो को दिया है और उन्‍हें झामुमो समर्थित प्रत्‍याशी के रूप में मैदान में उतारा है। मौके पर जिला 20 सूत्री उपाध्‍यक्ष अरूण कुमार दुबे,बुद्धेश्‍वर उरांव, रीना उरांव ,सुदामा प्रसाद ममता सिंह, प्रभात कुमार, जिला प्रवक्ता सुशील कुमार यादव , शमशुल होदा,गीता देवी,आर्सेन तिर्की, मो शमसेरआलम खान...