गिरडीह, जून 23 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के दासडीह पंचायत के जोराराम गांव में रविवार को झामुमो प्रखंड कमेटी के द्वारा शहीद बसंत पाठक की 46 वां पुण्यतिथि मनाई गई। सबसे पहले बसंत पाठक के पारिवारिक सदस्यों ने उनके समाधि स्थल पर माल्यार्पण किया। पुनः झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, महासचिव महालाल सोरेन, प्रखंड अध्यक्ष चांदमल मरांडी सहित अन्य झामुमो कार्यकर्ताओं ने बसंत पाठक के समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि स्व. बसंत पाठक ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के साथ मिलकर झामुमो को सींचने का काम किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...