सिमडेगा, मई 25 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। झामुमो जिला सिमडेगा ने सिमडेगा जिला से जेएससीए बोर्ड का प्रतिनिधि चुने जाने पर श्रीराम पूरी को बुके देकर सम्मानित किया। मौके पर जिलाध्यक्ष अनिल कांडुलना और जिला सचिव शफीक खान ने संयुक्त रुप से कहा कि श्रीराम पूरी को झारखंड क्रिकेट बोर्ड में जिला प्रतिनिधि चुना जाना जिले के लिए गौरव की बात है। झामुमो नेताओ ने कहा कि श्रीरामपुरी के जेएससीए टीम में शामिल होने से जिले में क्रिकेट का विकास होगा। मौके पर श्रीरामपुरी ने भी झामुमो नेताओ का अभार व्यक्त किया। उन्होंने झामुमो नेताओं से पार्टी के माध्यम से जिले में क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने हेतू सरकार से मांग करने की अपील की। इसके अलावे क्रिकेट को खेल नीति में शामिल करने की मांग सरकार से करने की बात कही। मौके पर नोवस केरकेट्टा, राज...