सिमडेगा, अगस्त 19 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। झामुमो जिला समिति के द्वारा सोमवार को सर्किट हाउस में झारखंड आंदोलनकारी सह दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना के नेतृत्व में आयोजित शोकसभा में दिवंगत मंत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। मौके पर अनिल कंडुलना ने कहा कि स्व रामदास सोरेन ने केवल एक राजनेता थे। बल्कि झारखंड आंदोलन के एक महान योद्धा थे। उनके निधन से राज्य को अपूरणीय क्षति हुई है। वहीं जिला सचिव शफीक खान ने कहा कि स्व रामदास सोरेन झारखण्ड वासियों की आवाज थे। आज झारखण्ड और झामुमो ने अपने रामदास सोरेन के रुप में एक अभिभावक को खो दिया। मौके पर नोवास केरकेट्टा, फिरोज अली, मो इरशाद, सुनील खे...