रांची, नवम्बर 10 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो घाटशिला विधानसभा उपचुनाव से ठीक एक दिन पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने अपने प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन की जीत को लेकर पूरा भरोसा जताया है। सोमवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में झामुमो महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि घाटशिला में बस जीत का रिन्यूअल बाकी है। यह वही जनादेश है, जो स्व. रामदास सोरेन को मिला था और अब उनके पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन उस अधूरे मिशन को आगे बढ़ाएंगे। भट्टाचार्य ने भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को 'बाहरी' करार देते हुए कहा कि घाटशिला की जनता स्थानीय आदिवासी-मूलवासी उम्मीदवार को ही अपना प्रतिनिधि बनाएगी। उन्होंने कहा कि मतदाता इस चुनाव में दिशोम गुरुजी शिबू सोरेन और स्व. रामदास सोरेन की स्मृति को नमन करते हुए झामुमो प्रत्याशी को सम...