गिरडीह, जून 18 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया ओवरब्रिज का कार्य बीते कई दिनों से बंद है जिससे सरिया बाजार की स्थिति नारकीय हो गई है वहीं आवगमन भी बाधित हो रहा है। इन सब मामले को लेकर झामुमो सरिया प्रखण्ड ने कमेटी मंगलवार को सरिया एसडीएम को डीसी के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया है कि बीते एक माह से निर्माण कार्य बंद होने से लंबी सड़क जाम की स्थिति बनती है। साथ ही सड़कें संकरी हो गई है। जिनमे बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं जो दुर्घटना का कारण बन रहा है। झामुमो ने ज्ञापन में बताया कि अगर 15 दिनों के अंदर काम शुरू नहीं किया गया तो पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में अध्यक्ष अशोक मंडल, बिजय मंडल, कृष्ण मुरारी पांडेय, काशी मंडल, पंकज यादव, मनोज यादव, चिंतामणि पंडित, अलीमुदिन अंसारी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...