जमशेदपुर, जनवरी 13 -- झामुमो ने मंगलवार को डिमना चौक पर वीर शहीद बाबा तिलका मांझी का शहादत दिवस मनाया। झामुमो नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चौक पर लगी उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर झामुमो नेता उज्ज्वल दास ने कहा कि ब्रिटिश शासन के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम का बिगुल फूंकने वाले वीर शहीद बाबा तिलका मांझी ने अपनी वीरता से अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिये थे। इस अवसर पर पार्टी के पूर्व केंद्रीय सदस्य परमेश्वर दास उर्फ होंदा दास, इस्लाम खान, मकसूद अंसारी, हैप्पी तंतुबाई, अहमद अंसारी, बीएन दास, आतिफ खान, मुकेश सोरेन, सूरज गौड़ सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...