बोकारो, दिसम्बर 8 -- बोकारो, प्रतिनिधि। झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता मंटू यादव ने बोकारो जिले में बढ़ती ठंड व शीत लहर को देखते हुए जिला प्रशासन से आम नागरिकों, खासकर दिहाड़ी मजदूरों और बेघर लोगों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देने की मांग की है। उन्होंने उपायुक्त बोकारो से अपील करते हुए जिला प्रशासन को त्वरित कदम उठाते हुए सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की। शहर के मुख्य चौक-चौराहों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक उन सभी संवेदनशील स्थानों को शीघ्रता से चिह्नित करने की मांग की। जहां जरूरतमंद, दिहाड़ी मजदूर, प्रवासी राहगीर और बेघर लोग बड़ी संख्या में रात बिताते हैं या गुजरते हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अलाव व्यवस्था की निरंतर निगरानी करने के निर्देश देने की मांग की है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जिला...