जामताड़ा, दिसम्बर 11 -- झामुमो ने जामताड़ा में विभिन्न मोर्चों की नई जिला समितियों का किया गठन, अभिनंदन समारोह में हुआ स्वागत जामताड़ा, प्रतिनिधि। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) केंद्रीय समिति ने जामताड़ा जिले के नई जिला समितियों का गठन कर दिया है। झामुमो केंद्रीय कार्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारी तत्काल प्रभाव से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। नए स्वरूप में गठित समितियों को संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत बनाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। जहां झामुमो युवा मोर्चा जिला समिति के लिए कुणाल कंचन को जिला अध्यक्ष चुना गया है। वहीं उपाध्यक्ष पद पर ताहा अंसारी, रितुराज तिवारी, बाबला हांसदा, कुणाल कंचन और सफिक अंसारी को जिम्मेदारी दी गई है। सचिव का दायित्व संजय हेम्ब्रम को सौंपा गया है। जबकि...