गढ़वा, मई 29 -- गढ़वा, प्रतिनिधि।झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पार्टी की विचारधारा, नीतियों, कार्यक्रमों, सम-सामयिक मुद्दों पर समाचार चैनलों, प्रिंट मीडिया और अन्य जनसंवाद माध्यमों में पार्टी का पक्ष प्रभावशाली ढंग से रखने के लिए एक नया मीडिया पैनल गठित किया है। नवगठित पैनल में झारखंड के विभिन्न जिलों से चुने गए 11 प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है। उनमें पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर और पार्टी के केंद्रीय सदस्य धीरज दुबे को शामिल किया गया है। पैनल के सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई है कि वह पार्टी की आवाज को संगठित व मर्यादित ढंग से जनमानस तक पहुंचाएं। दोनों नेताओं की नियुक्ति को लेकर झामुमो के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खासा उत्साह है। पूर्व मंत्री क्षेत्रीय और राज्य स्तर की राजनीति में मजबूत पकड़ रखते हैं। वहीं धीरज संगठनात्मक कार्यों और जनस...