कोडरमा, सितम्बर 14 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) जिला समिति ने शनिवार को कोडरमा थर्मल पावर प्लांट (बांझेडीह) में कार्यरत मजदूरों, विस्थापितों एवं आसपास के ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में स्थानीयों को रोजगार, फ्री बिजली-पानी, स्वास्थ्य सुविधाएं, शिक्षा, तथा आईटीआई प्रशिक्षण पुनः प्रारंभ करने समेत कुल 11 बिंदुओं पर मांग रखी गई। झारखंड सरकार के मानकों के अनुसार 75% स्थानीय लोगों को रोजगार सुनिश्चित किया जाए। झामुमो ने डीसी को ज्ञापन सौंपते हुए 32 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की सूची भी सौंपी, जो पावर प्लांट के अधिकारियों के साथ वार्ता में भाग लेंगे। प्रतिनिधिमंडल में वीरेन्द्र पांडेय (जिला अध्यक्ष), पवन माइकल कुजूर (जिला सचिव), बैजनाथ मेहता (केंद्रीय समिति सदस्य), दीपक नवीन चंद्रव...