धनबाद, जून 6 -- धनबाद झामुमो के प्रतिनिधिमंडल ने बैंकमोड़ ओवरब्रिज की मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। नेताओं ने पथ निर्माण विभाग से मांग करते हुए कहा कि काम में तेजी लाने की जरूरत है, जिससे लोगों को रूट डायवर्ट से हो रही परेशानी से राहत मिले। पुरानी सरकार ने सिर्फ धनबाद को ठगने का काम किया है, वहीं हेमंत सरकार ने धनबाद के लोगों को विकास में शामिल करते हुए ब्रिज मरम्मत समेत फ्लाईओवर निर्माण को कैबिनेट में मंजूरी दी है। मौके पर नारायण महतो, कालो साव, किशोर कुमार, मनोज यादव, धनंजय सिंह, प्रदीप कुमार उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...